Wednesday, January 13, 2010

चलो जो आज शब्दों को, इशारा दे दिया तुमने........

पतंगा वो शमा के प्यार में, फिर आज जल बैठा,

वो देखो आज तो सूरज भी, पश्चिम से निकल बैठा,

तेरी आँखों का काजल है, या फिर काला कोई जादू,

बदलना चाह था तुझको, कि मैं खुद ही बदल बैठा॥


तेरे लफ्जों की बारिश में, मैं खुद खामोश हो बैठा,

तेरी जुल्फों के साए में, मैं खुद के होश खो बैठा,

कि क्यों तुम यूँ चले आते हो, ख्वाबों और ख्यालों में,

तुम्हे ही सोचता रहता हूँ, अपनी सोच खो बैठा॥


तुम्हारे साथ होता हूँ , तो खुद को भूल जाता हूँ,

तुन्हारी ही हँसी को देखकर, मैं मुस्कुराता हूँ,

कि क्यों तुम छोड़ जाते हो, हमें यादों के साए में,

शमा यादों की तेरी मैं, खुद जलकर जलाता हूँ॥


मेरे हर लफ्ज को फिर से, सहारा दे दिया तुमने,

फँसे थे हम तो साहिल में, किनारा दे दिया तुमने,

कि देखो आज फिर से ये कलम , उत्साह से चल दी,

चलो जो आज शब्दों को, इशारा दे दिया तुमने॥



10 comments:

Abhishek said...

nice poetry!

hope u will get ur love

अनुराग राजपूत said...

@chaude......thank u chaude fr ur gr8 n unconditional hope :)

Aparna Mishra said...

these lines shows a desperate love in your heart, may u get your love.... its truly a reflection of your heart & mind too....

Unknown said...

xcellent dada
likhte raho 4everrrrrrrr

अनुराग राजपूत said...

@aparna n avinash.....dhanywaad :)

richa said...

waah ustaad!!!!!!!!
waise sahi h,ab to sabhi tumhare liye dua kar rahe h.......
me too
jst b happy alwz

Unknown said...

kya bat hai..........tum to bahut cha likhte ho man gae.

monika said...

waise kaun paagal h wo jiske liye likhi h??:-)

anjali said...

main toh fan ho gai tmhari poems ki...realy mindblowng...

अनुराग राजपूत said...

@ all---thanks :)